Date
05-Jun-2019 to 05-Jun-2019
Location
Jhansi
Format
Local
यूरोपियन यूनियन के सहयोग से सक्रिय नागरिक व क्रियाशील शहर कार्यक्रम अर्न्तगत जून माह में झांसी शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान का संचालन किया जायेगा, 28 मई को सिटीजन फोरम की बैठक अभियान के संचालन की रणनीति हेतु आयोजित की गयी है। पूर्व में तय गतिविधियों में 02 जून को सिटीजन फोरम द्वारा प्रेस कान्फ्रेन्स तथा 04 जून को शहर स्तरीय रैली का आयोजन किया जाना है।

इसके अतिरिक्त पुरे माह में विभिन्न संगठनों के सहयोग से अलग-अलग दिवसों में संवाद,रैली,युवा चर्चा ,जनसम्पर्क,पम्फलेटस वितरण,हस्ताक्षर अभियान,शपथ,चौपाल आदि गतिविधिया आयोजित की जायेगीं। सहयोगी संगठनों में बस्ती विकास फोरम, मानव विकास संस्थान,मार्गश्री चैरीटेबल ट्रस्ट,रायकवार समाज,नागरिक सुरक्षा कोर,आज सेवा संस्थान,नगर निगम प्रमुख हैं।

 इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ नागरिकों के अन्दर बदलाव की प्रक्रिया विकसित करना है जिससे वे गीले व सुखे कचरे को अलग-अलग रखने व डस्टविन में डालने की आदत डाल सकें, कचरा प्रबन्धन में अपनी भूमिका निभायें,सफाई से जुड़े सेवा देने वाली स्ांस्थाओं के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोगी बन सकें। शहर में पानी के संकट को कम करने के लिए कुओं को उपयोगी बनाकर प्रकृति के सहयोगी बनें।