Date
05-Jun-2017 to 05-Jun-2017
Location
Jhansi, Uttar Pradesh
Format
Local

युरोपियन यूनियन के सहयोग से सक्रिय नागरिक व क्रियाशील शहर कार्यक्रम अन्र्तगत जनपद झंासी में 05 जून 2017 से नगर निगम के सहयोग से पर्यावरण के संरक्षण व सम्वर्धन के दृष्टिकोंण से सुखे व गीले कूड़े को अलग-अलग रखने व सफाईकर्मी को देने हेतु नागरिक शपथ एंव जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों के अन्दर बदलाव की प्रक्रिया विकसित करना है जिससे वे गीले व सुखे कूड़े को अलग-अलग रखने व डस्टविन में डालने की आदत डाल सकें, अभियान की शुरूआत मीडीया संवाद से 04 जून से किया जाना है तथा 05 जून को शहर के विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं सहित अन्य हितभागीयों के साथ नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रिया झांसी टीम भागीदारी के साथ अपना सहयोग प्रदान करेगी,साथ ही इसी दिन 01 वार्ड से प्रिया द्वारा जागरूकता अभियान की शुरूआत की जायेगी,अगले दिन से प्रत्येक दिवस में 02 वार्ड में नुक्कड़ नाटक,शपथ पत्र,व पम््फलेट्स वितरण तथा सन्देश प्रसारित करने का कार्य किया जायेगा अभियान का संचालन 10 जून तक किया जायेगा इस दौरान कुल 11 वार्डाें को कवर किया जायेगा तथा प्रमुख तौर पर खुले में शौच जाने वाले क्षेत्रों अनियमित बस्तियों में कार्यक्रम किये जायेगें पर्यावरण दिवस के मुख्य थीम- प्रकृति से जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर बस्ती विकास समिति व अन्य स्थानीय हितभागीयों के जुड़ाव के साथ अभियान के परिणाम को प्रभावकारी बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा।