Date
02-Jun-2017 to 02-Jun-2017
Location
Muzaffarpur, Bihar
Format
Local

5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रिया संस्था द्वारा  क्रियान्वित एवं यूरोपियन यूनियन के सहयोग से संचालित “सक्रिय नागरिक,क्रियाशील शहर” कार्यक्रम अंतर्गत कचरा प्रबंधन को लेकर  शहर  व्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगाI मुजफ्फरपुर शहर में यह आयोजन नगर निगम एवं प्रिया के सम्मिलित प्रयास से शुरू किया जा रहा है जिसमें अलग अलग चरणों में  शहर के सभी 49 वार्डों को अभियान में सम्मिलित किया जाएगाI अभियान का मुख्य उद्देश्य घरेलू स्तर पर कचरे का अलगाव तथा कचरा प्रबंधन के अलग-अलग पहलुओं पर आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करना है I

5 जून को अभियान का उद्घाटन करने हेतु प्रथम चरण में वार्ड 1 से 5 को सम्मिलित किया गया है, जिसके अंतर्गत जनजागरूकता रैली निकाली जाएगीI रैली में इन सभी वार्ड के निवासी कचरा प्रबंधन से जुड़े अलग अलग पहलुओं पर, पैम्फलेट, नारों इत्यादि के माध्यम से आम जनता को  जागरूक करने का प्रयास करेंगेI रैली समाप्ति पर पर्यावरण पर कचरे से पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव, घरेलू स्तर पर कचरा अलगाव, कचरा प्रसंस्करण इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की जाएगीI रैली में वार्ड वासी, रैली में सम्मिलित होने वाले  नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी, प्रिया संस्था के कर्मचारी इत्यादि ब्लू ग्रीन सपथ लेंगे, जिसमें सभी गीले कचरे को हरे डब्बे में तथा सूखे कचरे को नीले डब्बे में ही डालने का शपथ लेंगे I