Date
05-Jun-2017 to 05-Jun-2017
Location
झाँसी
Format
Local

युरोपियन यूनियन के सहयोग से सक्रिय नागरिक व क्रियाशील शहर कार्यक्रम अन्र्तगत जनपद झाँसी में स्वच्छता के मुद्दे पर नागरिको के जागरूकता व नियोजन प्रक्रिया में भागीदारी हेतु पहल किया जा रहा है, इसके अन्र्तगत अनौपचारिक बस्तीयों में बस्ती विकास समिति के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है,इसी कड़ी में ,05 जून से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नागरिकों में ठोस कूड़ा प्रबन्धन के प्रति जागरूकता हेतु अभियान आरम्भ किया गया जिसे प्रिया,द्वारा नगर निगम झाँसी के सहयोग से नगर के कई क्षेत्रों में शुरू किया गया।अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया सर्वप्रथम वार्ड संख्या 18 अन्र्तगत गुदरी के शंकर सिंह बागीचे में एक गोष्ठी व शपथ समारोह का आयोजन किया गया क्षेत्रीय पार्षद श्री कैलाश कुमार के मौजूदगी में नागरिकों ने स्वच्छता के प्रति शपथ लिया।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के साथ ठोस कूड़ा प्रबन्धन पर लोगों को जानकारी प्रदान किया गया तथा गीले कचरे को अलग व सूखे कचरे को अगल रखने की बात बतायी गयी। नागरिकों ने सामुदायिक शौचालय की सफाई व प्लास्टिक पांलीथीन पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए कदम उठाने की बात कही। इसी प्रकार बिजौली व सखी हनुमान मन्दिर,ईलाईट चैराहा व खिरकपट्टी, मेडिकल कालेज पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों के साथ क्षेत्रीय दुकानदारों,ब्यापारियों को कचरे को अलग अलग रखने तथा सही निस्तारण के लिए जानकारी देने का कार्य किया गया | इस दौरान पम्फलेटस वितरण का कार्य किया गया कार्यक्रम में पार्षद भट्टागांव के रवि के साथ नागरिकों के साथ बच्चेां ने भी भगीदारी किया और सफाई रखने के लिए शपथ लिया। नुक्कड़ नाटक की टीम अक्स के कलाकारों ने नाटक के दौरान नागरिकों व बच्चों की भागीदारी को सुनिश्चित किया उनसे संवाद बनाकर संदेश को प्रभावकारी बनाया