Date
19-Apr-2017 to 19-Apr-2017
Location
Muzaffarpur
Format
Local
अप्रैल 19, 2017 को शहरी विकास में बस्ती विकास समितियों की भूमिका विषय पर रामबाग चौरी मदरसा वार्ड 46, मुजफ्फरपुर में आयोजित परिचर्चा में अलग - अलग बस्तियों के बस्ती विकास समितियों ने अपने अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किए| परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य आपसी बातचीत के माध्यम से एक दूसरे के अच्छे.बुरे अनुभवों के माध्यम से सीखना तथा प्रेरणा लेना था| विगत 15 महीनों से देश के तीन अलग अलग शहरों में प्रिया संस्था की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम श्सक्रिय नागरिक क्रियाशील शहर कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी अनियमित बस्तियों में एक ऐसे सगठन का निर्माण करना है जो न केवल अपने अधिकारों की जानकारी रखता हो वरन अपनी जिम्मेदारियों की लेकर भी उतना ही सजग हो|

कार्यक्रम में अपने स्वागत संबोधन में बस्ती वासियों के प्रयासों की सराहना करते हुए वार्ड क्रमांक 46, मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ नागरिक गुलाम सरवर ने बस्ती वासियों से इसी तरह विकास कार्य के लिए प्रयासरत रहने का आग्रह किया| प्रिया संस्था की ओर से कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अंशुमन करोल ने इन बस्तियों को मलिन बस्ती कहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हमें समाज और सरकार की इस सोच को बदलना होगा| यहाँ आधारभूत संरचनाओ की कमी हैएजिसके लिए हमें संगठित प्रयास करने होंगे प् सभी अनियमित बस्तियों में बस्ती विकास समिति के निर्माण उपरांत उनका शहर स्तरीय संघ निर्माण से शहर के विकास कार्यों में शहरी गरीबों की जरूरतों को आवाज़ प्राप्त होगी एवं वे भी विकास की मुख्यधारा का हिस्सा बन सकेंगे|

बस्ती में समस्याओं की संख्या बहुत है लेकिन समस्याओं को प्राथमिकता के क्रम में तय कर उनके समाधान के लिए लगातार प्रयास करने से ही सफलता प्राप्त हो सकती हैए ये बात प्रिया संस्था की ओर से वरिष्ठ कर्यक्रम अधिकारी विकाश सिंह ने कही मुस्कान गली बस्ती निवासी नूरजहाँ आज बस्ती विकास समिति की सदस्य होने पर गौरवान्वित महसूस करती हैण् अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने संगठन की शक्ति को समझने पर बल दिया प् श्लगातार प्रयासों से ही आज हम लोग अपनी बस्ती में विकास के कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में सफल हो रहे है| बस्ती विकास समिति के माध्यम से लोगों के अन्दर एक सामुदायिक जिम्मेदारी की भावना जागृत हुई है तथा बस्ती के लोग अब स्वयं ही बेहतर जीवनशैली प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहे है अपनी बस्ती विकास समिति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा सभी लोगों ने मिलकर लगातार एक साल तक प्रयास किया तब उनकी बस्ती में आज पीने के पानी की व्यवस्था नगर निगम द्वरा की जा रही है| उन्होंने अन्य बस्ती के बस्ती विकास समिति के सदस्यों से भी इसी प्रकार लगातार प्रयास करने का आग्रह किया|

पहले जहाँ हमारी बस्ती में कूड़े.कचड़े का ढेर पड़ा रहता थाए आज वहां बस्ती निवासी अपने घरों के साथ ही साथ अपनी बस्ती की सफाई के लिए भी काफी जागरूक हैं। रामबाग चौरी बस्ती की निम्मी प्रवीण अपनी बात रखते हुए कहती है ष्बस्ती विकास समिति के माध्यम से वार्ड में विकास के कई कार्य पूरे किए गए हैं|

हाजी खुदाबख्श कॉलोनी के सदरे आलम बस्ती विकास समिति के युवा एवं उर्जावान सदस्य हैंण् समिति के सदस्य के तौर पर अपनी बात कहते हुए उन्होंने वहां उपस्थित सदस्यों से मुश्किलों का सामना दोगुनी उर्जा के साथ करने की बात कही, रामबाग नहर बस्ती की खदीजा बेगम ने बस्ती में नल कनेक्शन न होने की समस्या पर जोर देते हुए कहा की इस सम्बन्ध में त्वरित कदम उठाए जाने चाहिए तथा अपने बस्ती वासियों के गैर.जिम्मेदाराना रवैये की लेकर चिंता जताई| रामबाग चौरी ए आमगाछी के मोहम्मद रजा ने कहा श्शिक्षा विकास की मूलभूत आवश्यकता है तथा बस्ती विकास समिति के सदस्यों की बस्ती के बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए भी प्रयास करने चाहिए|

इनके अलावा अलग.अलग बस्ती विकास समितियों के 57 सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थें| आपसी चर्चा के माध्यम से सदस्यों ने संगठित प्रयास से विकास की अवधारणा को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा और एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया

अंत में प्रिया संस्था की ओर से एनिमेटर सत्यांशु ने वहां उपस्थित लोगों का धनयवाद ज्ञापन किया धरातल पर बस्ती विकास समिति द्वारा किये गए प्रयासों का असर देखने के लिए वहां उपस्थित प्रतिभागियों ने रामबाग चौरी बस्ती का भ्रमण भी कियाण् वहां सफाई की बेहतरीन व्यवस्था देखकर लोगों ने बस्ती विकास समिति को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी एवं अपनी बस्ती में ऐसे ही प्रयास करने की इच्छा जाहिर की | विकास की इस परिपाटी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए बस्ती विकास समिति ने प्रिया के सहयोग से वृक्षारोपण भी किया