Date
18-Jul-2019 to 18-Jul-2019
Location
प्रिया मुजाफ्फरपुर
Format
Local

‘जैविक कचरे से खाद बनाना-घर पर कम्पोस्टिंग’


कचरा प्रबंधन को सस्टेनेबल विकास का महत्वपूर्ण अवयव माना जाता है। सस्टेनेबल विकास का तात्पर्य पर्यावरण फ्रेंडली और दीर्घकालीन विकास से हैं Iइन दिनों सस्टेनेबल विकास की योजना बनाते समय कचरा प्रबंधन पर बहुत जोर दिया जाता है। घर पर कोम्प्सोटिं विधि’, कचरा प्रबंधन की एक ऐसी सस्टेनेबल विधि है जिससे कम लागत एवं कम जगह में जैविक अपघटनशील कचरे से घर पर ही खाद बनाई जा सकती है एवं गन्दगी की  समस्या से कुछ हद तक निजात पाई जा सकती हैI मुजफ्फरपुर शहर के परिपेक्ष्य में यदि देखा जाए तो शहर में प्रतिदिन 170 टन कचरे का उत्पादन होता है, परन्तु बेहतर कचरा प्रबंधन एवं समावेशी नियोजन एवं निगरानी के आभाव में शहर में गंदगी एक विकराल समस्या बनी हुई हैI एक अनुमान के अनुसार घरों से उपत्पन्न होने वाले कचरे में लगभग 55%- 60% कचरा जैव अपघटनशील होता है जिसे इस विधि द्वारा खाद के रूप में तब्दील किया जा सकता है एवं गन्दगी की समस्या से निजात पाई जा सकती हैI  

इसी सन्दर्भ में प्रिया- मुजफ्फरपुर ने सक्रिय नागरिक-क्रिशाशील शहर कार्यक्रम के अंतर्गत ‘जैविक कचरे से खाद बनाना-घर पर कम्पोस्टिंग’ विषय पर बस्ती विकास सञ्चालन समिति के सदस्यों एवं सिटीजन फोरम के सदस्यों का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 18 जुलाई 2019 को प्रिया मुजाफ्फरपुर कार्यालय में आयोजित कर रही हैI प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु सदस्य इस विधि को अपने अनियमित बस्ती में गठित बस्ती विकास समिति के सदस्यों के साथ साझा करेंगे एवं घरेलु  स्तर पर इस विधि को अपनाने एवं क्रियान्वित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे, जो अंततोगत्वा शहर में कचरा प्रबंधन की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगाI