Date
15-Oct-2017 to 15-Oct-2017
Location
Muzaffarpur, Bihar
Format
Local


15 अक्टूबर 2017 को मुज़फ्फरपुर शहर अंतर्गत प्रिया संस्था द्वारा बस्ती विकास समितियों के नेटवर्क का गठन किया जा रहा हैI इस अवसर पर शहर के अलग अलग बस्तियों के बस्ती विकास समितियों के प्रतिनिधि के तौर पर 20 सदस्यों वाली संचालन समिति का गठन किया जाएगाI संचालन समिति, नगरीय स्तर पर बस्ती विकास के कार्यों का मार्गदर्शन और संचालन करेगीI बस्ती विकास समिति शहर की अलग -अलग बस्तियों में बसे शहरी गरीबों की समिति है, जो एक केंद्र बिंदु की तरह, समाज के घटकों जैसे नगर निकाय, सरकारी विभागों ,संगठनों, नागर समाज और समुदाय को जोड़ता हैI वर्तमान जरुरत के अनुसार समुदायों में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा आम लक्ष्यों को आपसी सहयोग द्वारा प्राप्त करने के लिए शहर के सभी बस्ती विकास समितियों को साथ आने की आवश्यकता है, इसके लिए बस्ती विकास समिति का संगठन एक महत्वपूर्ण पड़ाव हैI

बस्ती विकास संगठन मुजफ्फरपुर शहर के अभी अनियमित बस्तियों के लिए प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करेगा जिसका उद्देश्य केवल शहर स्तर पर ही नहीं अपितु क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर शहरी गरीबों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए मार्ग प्रशस्त करना हैI

पिछले डेढ़ वर्षों से प्रिया संस्था अनियमित बस्तियों में बस्ती विकास समिति नामक संगठन तैयार कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य बस्ती में विकास के लिए एक संगठित आवाज तैयार करना एवं शहरी विकास के अलग अलग मुद्दे खासकर स्वच्छता को लेकर कार्य करना हैI कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर शहर अंतर्गत 75 बस्ती विकास समितियों के सदस्य सहित शहर के महापौर, उपमहापौर, अलग अलग संघों के अध्यक्ष इत्यादि उपस्थित रहेंगेI