Date
10-Feb-2018 to 10-Feb-2018
Location
मुज़फ्फरपुर
Format
Local

आगामी 10 फरवरी को मुजफ्फरपुर प्रेस क्लब में पूर्वाहन 10 बजे से  “नगरीय अभिशासन एवं स्वच्छता सेवाओं में जनभागीदारी” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया हैI कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी अभिशासन व्यवस्था में नागरिकों की भागीदारी को बढाने के साथ ही आपसी संवाद को बढ़ावा देना है, ताकि शहरी विकास प्रक्रिया और शहरी योजनाओं मुख्य रूप से स्वच्छता सेवाओं में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय मंत्री, नगर विकास विभाग, बिहार सरकार श्री सुरेश कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे I परिचर्चा में मुजफ्फरपुर नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और नगर आयुक्त  के साथ साथ विभिन्न नागर  समाज संस्थाओं के प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे I इस अवसर पर बस्ती विकास समिति के शहर स्तरीय फोरम के प्रतिनिधि भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार एवं सुझाव रखेंगे I

इस परिचर्चा का उद्देश्य मुजफ्फरपुर नगर निगम अंतर्गत जनता को शहर स्तर पर विकास की गतिविधियों में एक सक्रिय नागरिक के रूप में जोड़ना है I गौरतलब है, की प्रिया संस्था, पिछले दो वर्षों से यूरोपियन यूनियन द्वारा समर्थित “सक्रिय नागरिक, क्रियाशील शहर“ कार्यक्रम अंतर्गत मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत समावेशी विकास के अलग अलग मुद्दों पर कार्य कर रही है I