Date
28-Oct-2017 to 28-Oct-2017
Location
Raipur, Chhattisgarh
Format
Local


YnD कैम्पेन के अंतर्गत हमने करीब 450 छात्रों के साथ दैनिक जीवन के लोकतंत्र (DIEL) पर परिचर्चा की | इस ग्रुप में तीन अलग विषयों के छात्र और छात्राएं शामिल थे | सत्र के आरम्भ में हमने कैंपेन के उद्देश्यों पर चर्चा की| DIEL को और गहराई में समझने के लिए हर दिन के उदाहरण जैसे की आपके बीच मॉनिटर का चुनाव कैसे होता है; आपके घर में खाना किसकी मर्ज़ी से बनता है, आपकी उच्च शिक्षा से जुडे डिसिशन कौन लेता है इत्यादि जैसे सवालों का प्रयोग किया गया| हमने छात्रों को युवा और लोकतंत्र का एक मोटा अंदाजा देने क लिए कुछ विषय दे दिए थे जिससे की उन्हें अपनी समस्याओं पर गहरायी में संवाद करने में आसानी हो| माध्यम क रूप में उनके पास 4-5 विकल्प थे : नाटक/ स्लोगन/ नृत्य-गान/ कला और वाद-विवाद |



छात्रों का रुझान वाद-विवाद और कला के प्रति काफी ज़्यादा था| छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग छात्रों ने काफी गर्व से किया | सत्र का सबसे रोचक हिस्सा था वाद-विवाद की तालिका| इसका विषय था युवा और लोकतंत्र और छात्र इस विषय को अपने अनुसार बदल रहे थे| वैसे तो इस प्रतियोगिता को तीन पक्षों में बांटा गया था (समर्थन में, असमर्थन में और निर्पक्ष) पर धीरे धीरे जैसे संवाद और रोचक होते गए दूसरे छात्रों ने भी इस सम्वाद में काफी बढ़ कर भाग लिया| इस सत्र में अधिकतर वो ही समस्याएँ निकल कर आयीं जो की छात्रों के व्यक्तिगत एवं सामाजिक प्रणाली का अहम् हिस्सा हैं| नशा-वृत्ति पे चर्चाओं ने ऐसा जोर पकड़ा की गुरु-छात्र के बीच की सीमा थोड़ी फीकी पड़ गयी और सबने मिल कर काफी खुले स्वभाव से इस विषय पर परिचर्चा की| अगली प्रदर्शनी में छात्रों ने नुक्कड़-नाटक और कविताओं को प्रस्तुत किया| सभी रचनायें उनकी क्षेत्रीय भाषा में ही थी| इतने कम समय में ऐसे प्रभावशाली प्रदर्शन उनकी रचनात्मकता का प्रतीक था| बाकी छात्रों ने भी जम कर उनका प्रोत्साहन बढाया| युवाओं की ऊर्जा जिसकी हम अक्सर बात किया करते हैं वो बहुत ही बढ़िया तरीके से हमें देखने को मिली|

अंत में छात्रों ने प्रतिक्रिया क रूप में इस कैंपेन की काफी सराहना की | उन्हें ये प्लेटफार्म काफी पसंद आया और वो इसी तरह के खुले संवाद और रचनात्मक शैलियों का प्रयोग निरंतर करना चाहेंगे|



The YnD campaign is all set to make it larger in Chhattisgarh. If you are interested in holding a YnD campaign event in your college/university, write to Pooja Pandey (pooja.pandey@pria.org), Kaustuv Chakrabarti (kaustuv.chakrabarti@pria.org) or Wafa Singh (wafa.singh@pria.org).

Youth and Democracy (YnD) is a nationwide campaign, launched in early 2017, and it aims to engage 1 million Indian youth in conversations around Democracy in Everyday Life. Presently, half the Indian population is under 25 years of age. Such a large number of youth and the drastically changing socio-economic realities of Indian society has been the driving force behind the conception of the YnD campaign. The campaign engages with youth in meaningful and creative dialogue around this theme.