Over the past few years, PRIA has been engaging boys and men in conversations on gender identity and gender equality. Yashvi Sharma reflects on her experience of engaging young boys in high schools and in the community on gender, violence against women and adolescent issues. Many young boys have told her they feel pressure too -- to conform to gendered identities and expectations. The issues related to gender equality then need to be resolved by both girls and boys together.   जेंडर समानता की जब भी बात होती है तो दिमाग में सिर्फ महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों और उन्हें समर्थ बनाने का ख़याल आता है I उन्हें लड़को और पुरुषो के समान सुविधाए और आज़ादी देने की बात होती है पर सही मायने में जेंडर समानता क्या है?जेंडर समानता का अर्थ है - महिला और पुरुष के बीच समानता और समान अधिकार”,  पर जब समानता दोनों के बीच लानी है तो केवल महिलाओं और लड़िकयों के साथ ही इसके बारे में बात क्यों करी जाती है? इसी सोच के साथ कदम बढ़ाते चलो ने लड़को और लड़कियों के साथ एक साथ काम करना शुरु किया, जहाँ दोनों को मिलकर जेंडर समानता और महिला हिंसा के लिए काम करना होता है I लड़का और लड़की होने के नाते समाज में दोनों की अलग-अलग भूमिकाएँ बनी हुए है, जहाँ एक तरफ लड़िकयों को घर और बच्चो की जिम्मेदारी दी जाती है तो दूसरी तरफ लड़के को घर में पैसा कमाने वाला माना जाता है I समस्याएँ तो तब आती है जब ये समाज द्वारा बनाई जिम्मेदारियों के विरुध जाने की सोचते है I ऐसा कुछ मुझे भी महसूस होता है जब मैं युवाओं के साथ मीटिंग करती हूँ I जेंडर ट्रेनिंग के एक भाग में हम लड़के और लड़कियों के अलग ग्रुप्स बनाकर उनसे उन कठनाइयों के बारे में जानने की कोशिश करते है जो उन्हें लड़का और लड़की होने के नाते होती है I एक्टिविटी के अंत में दोनों ग्रुप एक दुसरे को अपनी समस्यओं के बारे में बताते है, दोनों की ही समस्याएँ दिलचस्प होती है I लड़कियों की समस्याएँ आमतौर पर घर में भेद-भाव, छोटी उम्र में शादी, पढाई छुडवा देना और सुरक्षा से जुडी हुई होती है, पर आश्चर्य तो लड़को की समस्याएँ सुनकर होता है I बहुत लड़को ने बताया की उन पर बचपन से ही मर्द बनने का दबाव डाला जाता है I समाज के हिसाब से एक अच्छा मर्द वो है जो घर की महिलाओं की रक्षा करता है, अच्छा कमाता है, शारीरिक और भावनात्मक रूप से मजबूत होता है I मर्द बनने का दबाव कई बार बहुत बड जाता है जब उन्हें कहा जाता है की अच्छा पढ़ोगे और कमाओगे नहीं तो अच्छी लड़की नहीं मिलेगी I अगर लड़का अपनी माँ, बहन और पत्नी की घर के कामो में मद्द करे तो उसे जोरू का गुलाम और कमजोर समझा जाता है I लड़को की यह भी शिकायत थी की क्यों सिर्फ उन पर ही पढाई का दबाव डाला जाता है लड़कियों पर नहीं, और जब वे पढ़-लिखकर नौकरी करने लगते है तो उनकी शादी एक अनपढ़ या कम पढ़ी-लिखी लड़की से करवा दी जाती है I इन चर्चाओं से यह स्पष्ट है की जेंडर असमानता से सिर्फ लड़कियाँ नहीं बल्कि लड़के भी पीड़ित है, दोनों को इसके कारण दिक्कते होती है I जब समस्या दोनों की है तो लड़ना भी दोनों को पड़ेगा ताकि समाज में उनकी पहचान लड़का और लड़की के तरह नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर हो I    

You may be interested to read

Yedukrishnan V

PRIA’s MobiliseHER team traveled to Bangalore during the week of June, 10 – 14, 2024. The aim of the visit was to gain relevant insights into the civil society ecosystem in Bangalore and meet different organisations to understand the city through a lens of gender and inclusive mobility.

Shruti Priya

Working at PRIA, often leads us to various cities across the country. Each trip is an opportunity to witness firsthand the challenges and triumphs of different communities.

Yedukrishnan V

Mr. Yedukrishnan V has recently joined PRIA after gaining valuable experience in the development sector. Drawing from his journey in the social sector and personal encounters in Kerala, he emphasises the importance of participatory governance and research in empowering marginalised communities.'